नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गुरुवार को जेल अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जेल डीजी के आदेश पर तिहाड़ की अलग-अलग जेलों के 99 जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जेल के साथ-साथ दिल्ली सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जेल में तैनात जेल अधिकारी भी शामिल हैं.
बता दें, ETV Bharat लगातार तिहाड़ जेल में कुव्यवस्था और लापरवाही की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है. एक दिन पहले ही स्पेशल स्टोरी भी पब्लिश हुई थी. पैसा, रसूख और पावर हो तो तिहाड़ जेल में मिलता है सबकुछ...
पहली बार हुआ बड़े पैमाने पर तबादलाः ताजपुरिया की हत्या के बाद से बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी. बताया जा रहा है कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर जेल अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इस कार्रवाई में 11 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और 12 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट का भी नाम है. करीब दर्जनभर हेड वार्डन और वार्डन शामिल हैं. वहीं, जानकार तिहाड़ जेल में तबादले की इतनी बड़ी कार्रवाई को दिल्ली सरकार की सुप्रीम कोर्ट में मिली जीत से भी जोड़कर देख रहे हैं.