दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : 98 साल की वृद्ध महिला ने कोरोना को दी मात - महिला ने कोरोना को दी मात

केरल की लक्ष्मी अम्मा ने 98 साल की उम्र में कोविड को मात दे दी है. डॉक्टरों द्वारा उचित देखभाल के चलते लक्ष्मी अम्मा को नया जीवन मिला है. कोल्लमपट्टा की मूल निवासी लक्ष्मी अम्मा को तीन सप्ताह पहले कोविड संक्रमित होने का पता चला था.

98 साल की वृद्ध महिला ने कोरोना को दी मात
98 साल की वृद्ध महिला ने कोरोना को दी मात

By

Published : May 27, 2021, 1:34 AM IST

Updated : May 27, 2021, 3:59 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल की लक्ष्मी अम्मा ने 98 साल की उम्र में कोविड को मात दे दी है. लक्ष्मी अम्मा को तीन सप्ताह पहले कोविड संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

डॉक्टरों द्वारा उचित देखभाल के चलते लक्ष्मी अम्मा को नया जीवन मिला है. कोल्लमपट्टा की मूल निवासी लक्ष्मी अम्मा को तीन सप्ताह पहले कोविड संक्रमित होने का पता चला था. लक्ष्मी अम्मा को उम्र संबंधी दिक्कतें भी थीं.

98 साल की वृद्ध महिला ने कोरोना को दी मात

शुरू में रिश्तेदारों ने उनका इलाज घर पर करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें पेरियार अस्पताल के सीएफएलटीसी में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उनके ऑक्सीजन का स्तर तेजी से गिर रहा था.

लक्ष्मी अम्मा को स्वास्थ्य कर्मियों और पंचायत का पूरा सहयोग मिला. तीन सप्ताह के बेहतर इलाज के बाद लक्ष्मी अम्मा अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पढ़ें -कोरोना की 'कॉकटेल' बाजार में उपलब्ध, कीमत 60 हजार मात्र

लक्ष्मी अम्मा को पंचायत में सबसे उम्रदराज व्यक्ति होने का श्रेय भी दिया जाता है.लक्ष्मी अम्मा को घर वापस ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पंचायत के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे.

Last Updated : May 27, 2021, 3:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details