दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः चोरों ने सराफा व्यापारी को बनाया निशाना, 90 लाख के डायमंड और तीन लाख कैश लेकर फरार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरों ने सराफा व्यापारी के गद्दी के ऑफिस से 90 लाख के डायमंड और 3 लाख कैश पर (Big theft in Jewellery trader) हाथ साफ कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Big theft in Jewellery trader office, 90 lakhs Diamond jewellery and cash stolen
चोरों ने सराफा व्यापारी को बनाया निशाना.

By

Published : Jul 24, 2022, 5:57 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में दो शातिर बदमाशों ने शनिवार देर रात एक सराफा व्यापारी (Big theft in Jewellery trader) को अपना निशाना बनाया. बदमाश सराफा व्यापारी के गद्दी के ऑफिस में घुसे और करीब 90 लाख के डायमंड और तीन लाख रुपये नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए. घटना ब्रह्मपुरी थाना इलाके के माउंट रोड स्थित जगदीश कॉलोनी की है. जानकारी पर पुलिस की स्पेशल टीम चोरों की तलाश में जुटी है.

शनिवार देर रात करीब 2:00 बजे का आसपासो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना का पता उस वक्त चला जब डायमंड कारोबारी रविवार सुबह अपनी गद्दी पर पहुंचा. उसने देखा कि दोनों ताले टूटे हुए थे. व्यापारी ने दुकान के अंदर देखा तो करीब 90 लाख रुपए की तैयार डायमंड ज्वैलरी और 3 लाख रुपये की नकदी गायब थी. इस दौरान डायमंड व्यापारी नावेद ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को सूचना दी. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

चोरों ने सराफा व्यापारी को बनाया निशाना.

पढ़ें.दिनदहाड़े कट्टा दिखा व्यापारी और मुनीम से बदमाशों ने लूट लिए 2 लाख रुपए

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत और एसएचओ ब्रह्मपुरी प्रदीप सिंह सिनसिनवार भी मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. खास बात यह है कि वारदात के समय एक बदमाश जवाहरात गद्दी के बाहर बाइक के पास खड़ा होकर नजर रख रहा था जबकि दूसरा गद्दी ऑफिस के अंदर घुसा और सीसीटीवी कैमरे को सबसे पहले ऊपर कर दिया फिर कटर से शटर के दोनों ताले काटे. चंद मिनटों में ही बदमाश लाखों के डायमंड और नगदी लेकर फरार हो गए.

पढ़ें.Gold Smuggling at Jaipur Airport: 5000 रुपये की लालच में दुबई से लाया 7.82 लाख का सोना, कस्टम विभाग की टीम ने दबोचा

चोरी की पूरी वारदात का यह घटनाक्रम जवाहरात की गद्दी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है किस तरह बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे किसी परिचित का हाथ भी हो सकता है. क्योंकि गद्दी पर कुछ दिन पहले ही यह माल तैयार किया गया था जिसे बेचा जाना था. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों शातिर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details