दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत - बीएमसी में ऑक्सीजन सप्लाई बंद

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. लिक्विड ऑक्सीजन पहले ही खत्म हो गया था. सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर की नोजल फटने से मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. जिससे नौ मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 13 बच्चों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल के डीन ने ऑक्सीजन की कमी से मौत होने से इनकार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत
अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत

By

Published : Apr 7, 2021, 10:28 PM IST

सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने से मरीजों की जान पर बन आई. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आज ऑक्सीजन सप्लाई का नोजल फटने से कई मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. जिसकी वजह से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद 13 नवजात बच्चों को जिला चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया.

कोविड और नॉन कोविड वार्ड में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म

BMC में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से ऑक्सीजन सिलिंडर से काम चलाया जा रहा था. अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर के लिए गुजरात से ऑक्सीजन सप्लाई होती है. पिछले दो दिनों से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के कारण BMC प्रबंधन ऑक्सीजन सिलिंडर से काम चला रहा था. आज अचानक ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन का नोजल फट जाने के कारण सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई. जैसे ही ऑक्सीजन सप्लाई बंद हुआ, अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत

पढ़ेंःट्रेन में लगी आग में अपना सब कुछ गंवाने वाले मध्य प्रदेश के तीरंदाजों ने 'पदक' जीत पेश की बड़ी मिसाल

13 नवजात बच्चे जिला चिकित्सालय में शिफ्ट

ऑक्सीजन सप्लाई बंद होते ही ICU में भर्ती 13 नवजात बच्चों को तुरंत जिला चिकित्सालय के SNCU में शिफ्ट किया गया. इसके अलावा मेडिसिन ICU और अन्य ICU में सिलिंडरों से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई.

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत

24 घंटे में नौ मरीजों की मौत

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन ICU में पांच और अन्य वार्डों के चार मरीजों की मौत की खबर है. कोविड वार्ड में भी एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी को मानने को तैयार नहीं है.

पढ़ेंःमहाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के केस

भुगतान नहीं, तो ऑक्सीजन सप्लाई बंद!

मेडिकल कॉलेज के सूत्रों की मानें, तो गुजरात की कंपनी BMC में लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई करती है. लेकिन समय पर कंपनी का भुगतान न होने के कारण कंपनी ने लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी है.

मौतों की वजह से डीन ने किया इनकार

BMC डीन डॉ. आर एस वर्मा ने ऑक्सीजन की कमी से मौतें होने की घटना से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि गुजरात से लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने के कारण सिलिंडर खाली हो गया है. छोटे सिलिंडर हैं. उनसे वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है. ऑक्सीजन की कमी से मौतों की सूचना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details