कांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे सचिन पायलट रायपुर:कांग्रेस महाअधिवेशन में आज सुबह 10 बजे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हुई. शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक है. . स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हो रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, हरीश रावत, समेत स्टेयरिंग कमेटी के मेंबर बैठक में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने टवीट कर कहा है कि '' देश के लिए चिंतन और मंथन जारी है. यह हमारा कर्तव्य है, जिम्मेदारी है. कांग्रेस ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि ''रायपुर तैयार है, जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए.''
सीएम भूपेश ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं का किया स्वागत: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए देश के अलग अलग राज्यों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ''भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर पधार रहे सभी अतिथियों का हम सब स्वागत करते हैं.''
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि '' कांग्रेस को इस अधिवेशन से बहुत फायदा मिलेगा. भविष्य में हम क्या काम करेंगे, आर्थिक नीति, विदेश नीति, कृषि नीति, हमारी युवाओं के लिए नीति पर स्टीयरिंग कमेटी और सब्जेक्ट कमेटी में विस्तार से चर्चा होगी. 25 और 26 फरवरी को देश भर से पहुंच रहे कांग्रेस नेताओं को इसकी जानकारी दी जाएगी.
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में पीसीसी चीफ
मोहन मरकाम ने पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी पर कहा कि '' मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है. हम भारतीय जनता पार्टी से डरने वाले नहीं हैं. हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो भाजपा नेताओं से क्यों डरेंगे. लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी होती है. 2023 के विधानसभा चुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को चुनाव जिताएगी.''
रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि '' कांग्रेस अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है. यहां जो प्रस्ताव पारित होंगे, जो संदेश जाएगा, उसे कांग्रेस के हर नेता कार्यकर्ता तक पहुंचाने का काम हम करेंगे. 2024 के लिए एनडीए की सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू हो गया है.''