चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास कर दिया है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसकी जानकारी दी है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के लाखों युवाओं से हमने जो वादा किया था उसे आज पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवा होंगे. सरकार का हिस्सा बनने के ठीक एक साल बाद आया ये पल मेरे लिए भावुक करने वाला है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक की प्रेरणा और आपके सहयोग से सदैव आपकी सेवा करता रहूं, यही मेरी कामना है.
इस बिल के पास होने का मतलब है कि राज्य में जहां कहीं भी निजी कंपनियों में जगह खाली होगी वहां 75 प्रतिशत पद राज्य के नागरिकों के लिए आरक्षित होंगे, यानि हरियाणा के नागरिकों को ही उन पदों पर नियुक्त किया जाएगा. बाकी बचे 25 प्रतिशत पदों के लिए देश के किसी भी हिस्से के नागरिक नियुक्त किए जा सकते हैं.