दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में सामने आए काेविड-19 के 710 नए मरीज - Kolkata

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 710 नये मरीजों का पता चला. हालांकि कोरोना संक्रमितों के नए मामले व इससे होने वाली मौत घटी है.

Corona virus (file photo)
कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 27, 2021, 4:34 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस के नये मामले तथा इस संक्रमण से होने वाली मौतें घट रही हैं और शुक्रवार को राज्य में 710 नये मरीजों का पता चला. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. राज्य में अब इस महामारी के मामले बढ़कर 16,13,451 हो गए जबकि नौ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,439 हो गयी.

ये भी पढ़ें - कोविड-19 के नये स्वरूप पर बारीकी से नजर रख रहा है INSACOG : अधिकारी

पश्चिम बंगाल में 24 और 25 नवंबर को क्रमश: 803 और 758 नये मामले सामने आए थे. मंगलवार को नये मरीजों की तादाद 720 थी. शुक्रवार का कोलकाता में 183, उत्तरी 24 परगना में 142, हावड़ा में 67 तथा दक्षिणी 24 परगना जिलों में 60 मामले सामने आए. शुक्रवार को ही कोविड-19 के 721 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अब तक 15,86,165 मरीज ठीक हो चुके हैं.

एक अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीकों की 6,61,790 खुराक लगायी गयीं। अब तक इन टीकों की कुल 9,07,28,531 खुराक लगायी जा चुकी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details