अलवर.जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र स्थित समूची गांव में शादी समारोह के दौरान रविवार को लग्न समारोह में दूल्हे के भाई व एक अन्य व्यक्ति ने नशे में फायरिंग कर की. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से एक महिला व 7 साल के बच्चे को गोली लग गई. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके से भाग रहे दोनों आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि खेड़ली में रविवार रात राजपूत समाज के लग्न टीका समारोह में दूल्हे के भाई व उसके एक साथी ने नशे की हालत में हवाई फायरिंग की. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिला दिनेश कंवर व 7 साल के बालक सागर को गोली लग गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद हंसा नाम की एक अन्य महिला व प्राची को भी गोली लगी. इस घटना में हंसा व प्राची गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग के बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. हंगामे के बीच आरोपी भी मौके से भागने लगे.