दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में हवालात के अंदर शराब पार्टी: 7 गिरफ्तार, सिपाही कर रहा था चखने का इंतजाम - Bihar Liquor Ban

Bihar Liquor Ban पालीगंज पुलिस ने आबकारी विभाग के हाजत में शराब पार्टी (Excise Department in Paliganj) कर रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पालीगंज एएसपी ने जानकारी दी कि शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Liquor party at Patna Excise Department
Liquor party at Patna Excise Department

By

Published : Dec 1, 2022, 3:36 PM IST

पटना: ऐसे कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इस कानून का कैसा माखौल उड़ाया जा रहा है, इसकी बानगी पटना के पालीगंज आबकारी विभाग (Excise department police station in paliganj) के थाने में देखने को मिली जब थाने के हवालात (हाजत) में ही शराब की पार्टी (Liquor party at police station in patna) चल रही थी, हवालात में पांच कैदियों को न केवल शराब पीते पकड़ा गया बल्कि वहीं से शराब भी बरामद की गई, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : हां मैंने पी हैः रिक्शा पर लाउस्पीकर लगाकर कहने लगा शराबी- 'घर-घर दारू, गली-गली बिक रहा है शराब'

देखें वीडियो.

बिहार में हवालात के अंदर शराब पार्टी : बताया जाता है कि आबकारी विभाग के द्वारा मंगलवार की दोपहर पांच लोगों को पकड़ा था. जिसे हाजत में बंद कर दिया गया. उसी रात को उनलोगों को हाजत में ही शराब चखना समेत सारी जरूरत के समान अंदर ही मुहैया करा दिए गए और पार्टी होने लगी. इस पार्टी का वीडियो बी बनाया गया. इतना ही पार्टी करने के बाद इनमें से एक शख्स ने वीडियो अपने परिजनों को भेजा और कहा कि यहां कोई दिक्कत नहीं है. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. जिसके बादे यह खबर पटना के बड़े पुलिस अधिकारियों तक पहुच गई.

वीडियो बना ASP अवधेश दीक्षित को भेजा : दरअसल, पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने गुरुवार को बताया कि किसी ने पुलिस को हाजत में कैदियों का शराब पीते वीडियो भेजा था, जिसके आधार पर छापेमारी की गई, पकड़े गए कैदियों के पास से देसी शराब और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, आशंका है कि ये लोग हवालात में ही बाहर से शराब मंगवाई थी और पी रहे थे. गिरफ्तार लोगों में बिक्रम करसा रोड का कुंदन कुमार, बिक्रम का चंदन कुमार, दुल्हिन बाजार लाला भड़सारा का शहंशाह अंसारी, अख्तियारपुर का रामजी मांझी, मंझौली का संजय मांझी, सिपाही सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल शामिल है.

हाजत में कैसे पहुंची शराब? :वहीं इस पूरे मामले पर पालीगंज अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल मिला था. इस वीडियो में मद्य निषेध विभाग के हाजत में पांच कैदी शराब पी रहे है और पुलिसकर्मी उसका साथ दे रहे थे. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मद्य निषेध के थाने की घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से शराब पीते हुए पांच कैदी और सहयोग कर रहे दो सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एएसपी ने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई गई है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, आखिर हाजत के अंदर शराब कैसे पहुंची?.


"पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल मिला था. इस वीडियो में मद्य निषेध की हाजत में पांच कैदी शराब पी रहे है और पुलिसकर्मी उसका साथ दे रहे थे. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मद्य निषेध के थाने की घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से शराब पीते हुए पांच कैदी और सहयोग कर रहे दो सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है."- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी पालीगंज

ये भी पढ़ें :खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बताकर शख्स को जबरन गाड़ी में बिठाया, पुलिस की पड़ी नजर तो खुला भेद

ABOUT THE AUTHOR

...view details