मथुरा:उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनोवा आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
यमुना एक्सप्रेस पर सात लोगों की मौत
मंगलवार देर रात नौझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो दूसरी तरफ से आ रही इनोवा से टकरा गया. इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद टैंकर में ऑयल होने के कारण तेल का रिसाव होने लगा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया ट्रैफिक
टैंकर से रिसाव होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. ताकि कोई अनहोनी न हो. जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से गाड़ी पर पानी का छिड़काव किया गया. हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम भी लग गया था.