दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: भगवानपुर की दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, कई श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी - pharmaceutical industry in Roorkee

उधमसिंह नगर जिले के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव का मामला सामने आया (poisonous gas leaked in drug factory) है. यहां जहरीली गैस के रिसाव (poisonous gas leaked in Bhagwanpur) के कारण छह-सात कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. जिन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

poisonous gas leaked
भगवानपुर की दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव

By

Published : Sep 1, 2022, 7:44 PM IST

रुड़की: गैस रिसाव ये मामला हरिद्वार जिले के भगवानपुर इलाके का है. भगवानपुर के के औधोगिक क्षेत्र में दवा फैक्ट्री (drug factory in Bhagwanpur Roorkee) है, जहां गुरुवार को अचानक जहरीली गैस का रिसाव (poisonous gas leaked in drug factory) होने लगा. जहरीली गैस का रिसाव होने फैक्ट्री के भीतर भगदड़ मच गई. फैक्ट्री में मौजूद कई कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. आनन-फानन में श्रामिकों को भगवानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र की शिवालिक रेमेडीज कंपनी में आईपीए का ड्रम खोलते समय जहरीली गैस के रिसाव से सात से अधिक श्रमिकों की हालत बिगड़ (poisonous gas leaked in Bhagwanpur) गई, जिसके बाद सभी श्रमिकों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर श्रमिकों का हालचाल जाना.

भगवानपुर की दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव.
पढ़ें- प्यार में पति बना रोड़ा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, तीन गिरफ्तार

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों का हालचाल जाना है. सभी श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर है, साथ ही अभी मामले की जांच की जा रही है.

कई श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर की घनी आबादी के बीच सुबह एक कबाड़ के गोदाम से जहरीली गैस का रिसाव होने से 47 से ज्यादा लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी, जिसमें एसडीएम, सीओ, सीएफओ आदि भी गैस के संपर्क में आने से बीमार हो गए थे. कुछ ऐसा ही मामला भगवानपुर क्षेत्र की दवा फैक्ट्री में सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details