दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lalu yadav Health update: लालू की सेहत में तेजी हो रहा सुधार, आज सामान्य वार्ड में हो सकते हैं शिफ्ट - दिल्ली में लालू यादव

दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. शुक्रवार को लालू यादव बिस्तर पर उठकर बैठे. उनकी बॉडी में मूवमेंट भी हो रहा है. सहारा लेकर चल पा रहे हैं. डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही लालू यादव की तबीयत सामान्य हो जाएगी. डॉक्टर आज की रिपोर्ट देखकर उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर-

लालू यादव (कॉन्सेप्ट फोटो)
लालू यादव (कॉन्सेप्ट फोटो)

By

Published : Jul 9, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली एम्स में बीते बुधवार रात को भर्ती हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत (Lalu Admitted in Delhi AIIMS) में पहले के मुकाबले काफी सुधार (Lalu Yadav Treatment in Delhi AIIMS) है. बुधवार को जहां उनका शरीर लॉक होने की बात सामने आई थी, रात होते-होते उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. लेकिन एम्स में डॉक्टरों की देखरेख के चलते शुक्रवार तक लालू यादव खुद से उठकर बेड पर बैठे. अब सहारा लेकर रुम में चल पा रहे हैं. उनके बॉडी में मूवमेंट भी हो रहा है. फिलहाल लालू यादव अभी ICU में भर्ती हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए लालू यादव को आज जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एम्स में राहुल गांधी ने लालू यादव से की मुलाकात, जाना हाल

आज सामान्य वार्ड में शिफ्ट हो सकते हैं लालू: एम्स में परिजनों के अलावा कई राजनेता उनसे मिलने आए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अधिकतम आराम करें. डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद अब ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं. संभव है कि आज उन्हें आइसीयू से निकाल कर सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है. एम्स के सूत्रों ने बताया कि उनकी कई हड्डियों के टूटने के बाद उनके किडनी और दिल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

लालू को देखने पहुंचे राहुल गांधी: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को AIIMS के कार्डियो न्यूरो (सीएन) केंद्र की गहन देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया है. एम्स में किडनी रोग विभाग के अलावा दिल और ऑर्थो विभाग के डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर्स और उनके परिवार के मुताबिक उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. शुक्रवार की सुबह लालू यादव बिस्तर से उठकर बैठे. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लालू यादव को देखने AIIMS पहुंचे थे. लालू यादव से मुलाकात करने के साथ-साथ डॉक्टरों से उन्होंने अपडेट भी लिया.

तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से कराई बात: इधर, तेजप्रताप यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लालू यादव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कराई. तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से कहा था कि वो लालू जी से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक बात कराएंगे. लिहाजा तेज प्रताप ने अखिलेश यादव की बात लालू यादव से कराई. लालू यादव सबसे बात करके काफी खुश हैं.

भगवान की शरण में तेज प्रताप: लालू यादव की सेहत में सुधार होता देख तेजस्वी यादव पटना लौट सकते हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भगवान की शरण में चले गए हैं. जब तक लालू यादव पूरी तरह से ठीक होकर घर नहीं लौट आते तब तक वो भगवद्भक्ति में लीन रहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें ना राजनीति चाहिए, ना कुछ और उन्हें सिर्फ पापा चाहिए.

सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे लालूःदरअसल 3 जुलाई को रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ने के कारण रविवार देर रात ही पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Jul 9, 2022, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details