दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी : हरिद्वार कुंभ से लौटे 60 लोग मिले कोरोना संक्रमित

विदिशा में हरिद्वार कुंभ से वापस आये 82 तीर्थयात्रियों में से 60 यात्री पॉजीटिव निकले. बाकि 22 ने सैंपल नहीं दिये और चले गये. जिनकी स्वास्थ्य विभाग तलाश कर रहा है.

61-pilgrim
61-pilgrim

By

Published : Apr 30, 2021, 11:47 PM IST

विदिशा :ग्यारसपुर तहसील में कल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई. हरिद्वार कुंभ से वापस आए 82 तीर्थयात्रियों में से 60 यात्री पॉजीटिव निकले. बाकी 22 ने सैंपल नहीं दिए और चले गए. जिनकी स्वास्थ्य विभाग तलाश कर रहा है.

विदिशा जिला इन दिनों कोरोना हॉट स्पाट बना हुआ है. रोजाना 200 से 250 मरीज पॉजीटिव मिल रहे है और इसी के चलते जिला मुख्यालय विदिशा में 6 रिहायशी कॉलोनियों को पूर्णतः सील कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में बगैर सैंपल दिए वापल गए 22 लोग भी संक्रमण फैलाने के लिए बहुत है.

विदिशा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन रोज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बढ़ती हुई कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की नींद उड़ गई है. कुंभ से लौटे 83 में से 60 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. विदिशा के ग्यारसपुर तहसील में कोरोना विस्फोट हुआ है.

हरिद्वार कुंभ से लौटे 60 लोग मिले कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें-70 साल में मिली स्वास्थ्य संरचना की विरासत पर्याप्त नहीं, राजनीति न करें : कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट

हरिद्वार कुंभ से लौटे 83 यात्री मे 61 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 60 पॉजीटिव निकले हैं. जबकि 22 ने कोरोना टेस्ट ही नहीं कराया और वहां से चले गए. जिसके बाद जिला प्रशासन 22 तीर्थयात्रियों तलाश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details