हैदराबाद : तेलंगाना में 600 एसबीआई कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस कारण बैंक प्रबंधन ने कोरोना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी शाखाओं में कर्मचारियों की संख्या आधी कर दी है. कल से लेकर 30 अप्रैल तक आधे कर्मचारी ही काम करेंगे.
तेलंगाना : एसबीआई में फूटा कोरोना बम, 600 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव - सीजीएम ओम प्रकाश मिश्रा
तेलंगाना में एसबीआई के 600 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि अभी कर्मचारियों के पहले चरण का ही टेस्ट कराया गया है. आगे और भी कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए जा सकते हैं.
EMPLOYEES
यह भी पढ़ें-'क्यों तेजी से फैल रहा कोरोना, दूसरी लहर क्यों बनी कहर', जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
एसबीआई के हैदराबाद सर्कल के सीजीएम ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कोरोना के पहले चरण में 2,200 सदस्यों में से करीब 12,50 कर्मचारियों की जांच कराई गई है. जिनके बीच से पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. दरअसल, खाताधारकों से सीधे जुड़ने वाले बैंककर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.