नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के एक घर में छह लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जिला पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शास्त्री पार्क थाने में एक पीसीआर कॉल आई. कॉलर ने बताया था कि मजार वाला रोड माछी मार्केट, शास्त्री पार्क स्थित एक घर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहां पता चला कि घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस को अस्पताल से पता चला कि 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 6 की मौत हो गई, जबकि 2 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 4 पुरुष, 1 महिला और 1 डेढ़ साल का बच्चा शामिल है. मृतकों की पहचान 47 वर्षीय जैबुन , 50 वर्षीय फैजल , 26 वर्षीय दानिश और हमज़ा के रूप में हुई है. पता चला है कि ये लोग रोज मच्छर भगाने का क्वायल (coil) जलाकर सोते थे. बाहर से मच्छर घर में न आए, इसलिए खिड़की-दरवाजे भी बंद रखते थे. क्वायल का धुंआ घर में भरा, तो उनका दम घुटने लगा. देखते देखते सभी बेहोश हो गए.