दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में दुर्घटना में छह लोगों की मौत, मुआवजे का आदेश - road accident

तमिलनाडु में एक ट्रक से एक वैन के टकरा जाने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. वहीं सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है.

Six people died in the accident
दुर्घटना में छह लोगों की मौत

By

Published : Dec 7, 2022, 3:13 PM IST

चेन्नई : यहां बुधवार को एक वैन के एक बड़े ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि दुर्घटना के बारे में सुनने के बाद, स्टालिन ने एमएसएमई मंत्री था मो अनबरासन को घटना स्थल पर जाने और सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया.

मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज का आदेश दिया और हादसे में मारे गए चार लोगों में से प्रत्येक के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया. स्टालिन ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की. दुर्घटना यात्रियों के तिरुवन्नामलाई से चेन्नई लौटने के दौरान सात दिसंबर को चेंगलपेट जिले में हुई. घायल हुए चार लोगों का चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी यहां के उपनगर पोझीचलूर के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details