हैदराबाद:टोक्यो पैरालंपिक 2020 में बैडमिंटन में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्रमोद भगत स्वदेश लौट चुके हैं. वह ओडिशा के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीता है.
बता दें, ओडिशा में प्रमोद का अब स्वागत और सम्मान भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में ओडिशा सरकार ने उन्हें छह करोड़ रुपए का नकद इनाम और इसके साथ ही ग्रुप-ए की सरकारी नौकरी देने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ी, देखें ये खास रिपोर्ट
दुनिया के नंबर एक पैरा शटलर प्रमोद ने पैरालंपिक में बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथल को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया था.
यह भी पढ़ें:एशियाई युवा खेल दिसंबर 2022 तक स्थगित
पैरालंपिक खेलों में पहली बार शामिल किए गए बैडमिंटन के खेल में गोल्ड जीतने वाले प्रमोद अब दुनिया और भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. बात करें, भारत के टोक्यो पैरालंपिक के प्रदर्शन की तो देश को इस बार यहां पांच स्वर्ण पदक समेत रिकॉर्ड 19 मेडल मिले हैं.