रांची :झारखंड की राजधानी रांची के लापुंग इलाके में 55 वर्षीय महिला को डायन करार देकर गांव वालों ने ही पत्थर और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. रांची (ग्रामीण) के एसपी नौशाद आलम ने बताया कि लोधमा गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने महिला की बेरहमी के साथ उनके घर में घुसकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस तक मामला न पहुंचे, ग्रामीणों ने इसकी हर संभव कोशिश की, लेकिन रविवार की दोपहर चौकीदार के माध्यम से पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद लापुंग थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
महिला करती थी झाड़-फूंक
महिला गांव में झाड़ फूंक का काम किया करती थी. कई लोग जब बीमार पड़ते थे तब उसके पास झाड़-फूंक के लिए जाते थे. इस बीच महिला के गांव में रहने वाला एक बच्चा लगातार बीमार पड़ रहा था. बच्चे के परिवार वालों को शक था कि महिला की वजह से ही वह बीमार पड़ रहा है.
मामले को लेकर बच्चे के परिवार ने कई बार महिला को गांव में झाड़-फूंक करने से मना भी किया था. इस बीच बच्चे की तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब हुई तो आक्रोशित परिवार ने देर रात महिला की डंडों और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
रांची ग्रामीण के एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अंधविश्वास की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है और जो लोग भी इस कांड में शामिल हैं, सबको गिरफ्तार किया जाएगा.