जयपुर :राजस्थान में इन दिनों 7665 शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया चल रही है.
आबकारी विभाग यह प्रक्रिया 10 मार्च तक चलाएगा. प्रदेश भर में करीब 30,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. राजस्थान में शराब की दुकानों को लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है.
बढ़ चढ़कर बोलियां लगाई जा रही हैं. हनुमानगढ़ जिले में 72 लाख रुपये की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगी है. हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के खुईया गांव में एक शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगा दी गई. इसे सुनकर हर कोई हैरान है. दुकान की बोली 72.65 लाख रुपये से शुरू की गई थी.
हालांकि प्रतिस्पर्धा के चलते बोली तो लगा दी गई लेकिन इतनी बड़ी रकम देना संभव नहीं है. जितनी बोली लगाई जाती है उसकी 2 प्रतिशत राशि 3 दिन के अंदर आबकारी विभाग में जमा करवानी होती है.