दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCB ने पालघर में दो स्थानों पर छापेमारी की, 505 ग्राम मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार - 505 ग्राम मेफेड्रोन जब्त

पालघर जिले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की दो अलग-अलग कार्रवाई में 500 ग्राम से अधिक मेफेड्रोन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

NCB
NCB

By

Published : Oct 17, 2021, 1:03 AM IST

मुंबई : पालघर जिले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की दो अलग-अलग कार्रवाई में 500 ग्राम से अधिक मेफेड्रोन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद एजाज याकूब शेख के रूप में हुई है, जो दक्षिण मुंबई के जे. जे. रोड का निवासी है. उन्होंने कहा, 'गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने शुक्रवार को वसई पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास छापेमारी की और 205 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया तथा शेख को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर नालासोपारा में छापेमारी की गई और 300 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया.'

  1. ये भी पढ़ें - एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत छापे मारे

अधिकारी ने कहा, 'यह बात पता चली कि उसने नाइजीरिया के एक नागरिक से मादक पदार्थ खरीदा और मुंबई में एक ग्राहक को बेचने जा रहा था. उससे मिली सूचना के आधार पर एनसीबी ने महानगर के पश्चिमी हिस्से में छापेमारी कर आपूर्ति श्रृंखला का भंडाफोड़ किया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details