डूंगरपुर.आसपुर थाना क्षेत्र के गलियाणा गांव के पास पुल के नीचे लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में विस्फोटक मिला (Explosives found again in Som River in Dungarpur) है. सोम नदी के किनारे झाड़ियों में ये विस्फोटक फेंका हुआ था. 27 पैकेट से 500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें जब्त की गई है. उदयपुर में रेलवे पुल पर ब्लास्ट के बाद मिले विस्फोटक को लेकर सेंट्रल आईबी और इंटेलिजेंस की टीमें भी आसपुर पहुंच गई हैं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
एक दिन पहले भी मिला था विस्फोटक : 12 नवंबर की रात को उदयपुर में केवड़ा की नाल के पास ओडा पुल को विस्फोटक से उड़ाने की साजिश के 3 दिन बाद ही मिले भारी विस्फोटक से इंटेलिजेंस टीमें अलर्ट हो गई. मंगलवार को आसपुर में भबराना पुलिया के नीचे सोम नदी के किनारे 186 किलो विस्फोटक मिला था. पुलिस विस्फोटक 7 थैलों में भरकर थाने ले आई थी, लेकिन आसपास के इलाके में किसी तरह की छानबीन नहीं की गई. बुधवार को सेंट्रल आईबी, स्टेट आईबी के साथ ही कई इंटेलिजेंस टीमें आसपुर पहुंच गई.
सोम नदी के किनारे झाड़ियों में फिर मिला विस्फोटक. पढ़ें. राजस्थानः डूंगरपुर में भबराना पुल के नीचे पानी में मिला 186 किलो विस्फोटक...रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से जुड़ रहे तार
आसपुर डीएसपी कमल जांगिड़, थानाधिकारी सवाई सिंह समेत जांच टीमें एक बार फिर भबराना पुलिया के नीचे (Explosive recovered in Dungarpur) पहुंची और आसपास के इलाके में छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान नदी के किनारे झाड़ियों में फिर से विस्फोटक मिला. टीम को 5 अलग-अलग जगहों से 27 पैकेट मिले, जिनमें 500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें थीं. हालाकि स्थानीय पुलिस किसी आतंकी साजिश से इनकार कर रही है. वहीं, इसे अवैध माइनिंग के लिए इस्तेमाल होने की बात कर रही है.
इंटेलिजेंस की टीमें उदयपुर में रेलवे पुलिया उड़ाने की साजिश के साथ ही कई एंगल से इसकी जांच में जुट (Explosive recovered from under Bhabrana bridge) गई है. हालांकि पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमें अब भी नदी और उसके आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही हैं. साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक आया कहां से और इसे किन ठिकानों पर स्टोर करके रखा हुआ था.
पढ़ें. उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, डेटोनेटर भी मिले...सीएम गहलोत बोले- पता लगाएंगे कैसे हुआ विस्फोट
धौलपुर एक्सप्लोसिव फैक्ट्री से है विस्फोटक :आसपुर डीएसपी कमल जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार को मिली जिलेटिन की छड़ें 25 एमएम की हैं. वहीं बुधवार को मिला विस्फोटक भी उसी की खेप का दिखाई दे रहा है. ये विस्फोटक राजस्थान एक्सप्लोसिव एंड केमिकल फैक्ट्री धौलपुर में बना है. पुलिस की टीम अब विस्फोटक की जांच भी कर रही है.
गुजरात से पहुंची एटीएस ने भी जुटाए सबूत :गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में राजस्थान का डूंगरपुर जिला गुजरात के सबसे नजदीक है. उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे पटरियों को उड़ाने की साजिश के बाद डूंगरपुर में मिले विस्फोटक से गुजरात इंटेलिजेंस भी सतर्क हो गया है. गुजरात एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी, पीआई निखिल भ्रमभट्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उनकी टीम ने भी पुलिया और आसपास के इलाके को देखा. वहीं, जब्त किए गए विस्फोटक सामग्री के बारे में भी जानकारी ली. गुजरात एटीएस की टीम चुनावों के दौरान किसी धमाके की साजिश की संभावनाओं को देखते हुए कई एंगल से जांच कर रही है.