अहमदाबाद : साइबर क्राइम (Cyber Crime) ने 28,000 भारतीयों को 50 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले चाइनीज एप्प (chineese application) का भंडाफोड़ किया है. गुजरात के अहमदाबाद साइबर क्राइम (Ahmadabad Cyber Crime) ने ठगों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो विभिन्न तरीकों से लोगों से चाइनीज एप्प में निवेश कराकर रुपये लूट रहा था. पहले तो छह हजार रुपये के स्कैम की शिकायतें मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो इसमें 50 करोड़ रुपये के स्कैम होने का पता चला.
डीसीपी साइबर क्राइम अमित वसावा ने बताया कि हमारे पास जो खाते आए हैं, उनमें 50 करोड़ का लेन-देन हुआ है. मामला कई 100 करोड़ का भी हो सकता है. ऐसे मामले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से भी आए हैं.
पढ़ें :प्रधानमंत्री आज यूपी के गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत
उन्होंने बताया कि इस गैंग के आरोपी पहले यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया के साथ-साथ सेल फोन पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर एक लिंक भेजते थे, जिससे एप्लिकेशन ओपन हो जाती थी. ग्राहकों को उस लिंक पर जाकर अलग-अलग तरीके से निवेश करने का लालच दिया जाता है. यदि कोई ग्राहक निवेश करता है, तो एप्लिकेशन वेबसाइट के खाते में शेष राशि दिखाता है और यदि कोई ग्राहक पैसे निकालने का प्रयास करता है, तो तकनीकी त्रुटि दर्शाई जाती है. अगर कोई ग्राहक बार-बार उसमें पैसे निकालने की कोशिश करता है, तो एप्लिकेशन बंद हो जाता है.
पुलिस ने इससे पहले सात आरोपियों- यासीन कुरैशी, दिलीप गोजिया, धर्मेंद्र सिंह राठौर, राहुल वढेर, जयेश गागिया और तुषार घेटिया को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान महाराष्ट्र के जितेन शाह का नाम सामने आया है. तीन महीने में उनके फर्जी कंपनी के बैंक खाते में 30 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. जिसके लिए उन्हें एक निश्चित कमीशन भी मिला है. इसी तरह अन्य आरोपियों के खातों में 20 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि पूरा नेटवर्क चीन में रहने वाले एक मूल भारतीय द्वारा चलाया जाता था, जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क कर रहा था.