बर्धमान : पश्चिम बंगाल (west bengal road accident) के बर्धमान में सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी सुबह टोटो वाहन (TOTO) से मछली पकड़ने जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर (DUMPER TRUCK) ने नियंत्रण खो दिया और टोटो को टक्कर मार दी.
बर्धमान सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 5 की मौत - टोटो डंपर में टक्कर लोग मरे
बर्धमान में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई (5 killed in a major road accident). जानकारी के मुताबिक यह सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. यह सड़क हादसा बर्धमान-सूरी राजमार्ग (Burdwan-Suri NH 2 ) पर हुआ है.
11
बताया जा रहा है वाहन (टोटो) में सवार चार लोग मछली मारने के लिए पलिपुर गांव से गुस्करा जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. दूसरी तरफ, डंपर के चालक और खलासी की कोई खबर नहीं मिल पाई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, डंपर को जब्त कर लिया गया है.
Last Updated : Apr 4, 2022, 12:51 PM IST