नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटरनोएडा केइंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उदघाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. ट्रेड शो का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक किया जाएगा और यह यूपी का पहला ट्रेड शो है.
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां उद्योग और व्यापार से जुड़े लोग जुटे हैं. प्रदेश के शिल्पी कारीगर और छोटे उद्योग से जुड़े लोगों को इस ट्रेड शो से काफी फायदा होगा. उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदला है. जी20 समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश को अपनी संस्कृति के साथ अपने उत्पादन को भी दुनिया को दिखाने का अवसर मिला है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार प्रगति कर रही है. देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का बढ़ना बहुत आवश्यक है.
66 देशों के व्यापारी ले रहे हिस्साःवहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को दर्शाता है कि यहां 70 हजार बायर्स मौजूद हैं. प्रदेश के 54 जी ए प्रोडक्ट इस बाजार में उपलब्ध हैं. ट्रेड शो में 66 देशों के व्यापारी हिस्सा लेने आए हैं. 5 दिन के ट्रेड शो में कई अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर किया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के लिए बड़ा कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का भले ही पहला ट्रेड शो है, लेकिन जिस तरह से दुनिया यूपी के उत्पादों की ओर आकर्षित है वह यह बताने के लिए काफी है कि निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश का व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा.
बता दें, यह ट्रेड शो, यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक प्रयास है, जिसका मकसद है कि राज्या के व्यापार, निर्यात में बढ़ोतरी हो. इस ट्रेड शो में व्यापार जगत के लोगों के साथ विश्वविद्यालयों और उनके छात्रों को भी जोड़ा जाएगा, जिसमें राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय ज्ञान सत्र का आयोजन करेंगे. इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 14-15 में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को जगह दी गई है. सार्वजनिक समय के दौरान आम लोगों को शो देखने के लिए नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः 4 दिन बदलेगा नोएडा का ट्रैफिक रूट