दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : दक्षिण 24 परगना जिले में 41 क्रूड बम बरामद

चुनाव आयोग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बम बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

क्रूड बम
क्रूड बम

By

Published : Apr 4, 2021, 6:51 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बरतने के बावजूद दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बम बरामद किए गए हैं. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई.

आयोग को शुक्रवार को भांगोर विधानसभा क्षेत्र में विस्फोटकों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इन बमों को बरामद किया है. खूफिया जानकारी के आधार पर इलाके में छापेमारी की गई और बारूईपुर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक झाड़ी से इन बमों की बरामदगी हुई.

इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया गया है. दक्षिण 24 परगना के डिप्टी चुनाव अधिकारी ने सूचित किया कि मामले की जांच चल रही है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- प. बंगाल के दक्षिण 24 परगना से 200 क्रूड बम बराम

इन बमों को एक ऐसे समय में बरामद किया गया है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है. राज्य में आठ चरणों में से दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और तीसरा चरण के लिए मतदान छह अप्रैल को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details