कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बरतने के बावजूद दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बम बरामद किए गए हैं. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई.
आयोग को शुक्रवार को भांगोर विधानसभा क्षेत्र में विस्फोटकों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इन बमों को बरामद किया है. खूफिया जानकारी के आधार पर इलाके में छापेमारी की गई और बारूईपुर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक झाड़ी से इन बमों की बरामदगी हुई.