दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल के बाहर 41 एंबुलेंस हैं खड़ी, एयरलिफ्ट के लिए चिनूक तैनात, सीएम धामी ने भी डाला डेरा - टनल से मजदूरों का रेस्क्यू किया गया

Chinook will come to airlift tunnel workers सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू वर्क पूरा होने वाला है. 265 घंटे से भी ज्यादा समय से 41 मजदूर उत्तरकाशी की टनल में फंसे हुए हैं. थोड़ी देर में चिनूक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ में लैंड करेगा. सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से किसी को स्वास्थ्य कारणों से अगर एयरलिफ्ट करने की जरूरत होगी तो इसके लिए चिनूक हेलीकॉप्टर मंगाया गया है. सीएम धाम खुद रेस्क्यू स्थल पर डटे हैं.

Chinook will come to airlift tunnel workers
उत्तरकाशी रेस्क्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 7:55 AM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल के बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं. 41 एंबुलेंस टनल के बाहर खड़ी हैं. इन एंबुलेंस में सभी आवश्यक मेडिकल सुविधाएं लैस हैं. सुरंग से जैसे ही 41 मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा, तत्काल उन्हें इन एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

जरूरी हुआ तो चिनूक करेगा एयरलिफ्ट: इन 41 एंबुलेंस के अलावा सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर पर तैयार रहेगा. अगर किसी मजदूर को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई गंभीर समस्या हुई और एयरलिफ्ट करने की जरूरत पड़ी तो इसके लिए चिनूक हेलीकॉप्टर को तैयार रखा जाएगा. चिनूक हेलीकॉप्टर थोड़ी देर में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर लैंड करेगा. उत्तराखंड सरकार सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू होने के बाद हर मदद को तैयार बैठी है.

चंद मीटर बची ड्रिलिंग:सिलक्यारा की टनल में अभी सिर्फ 6 मीटर ड्रिलिंग बची है. ऐसी संभावना है कि किसी भी समय पिछले 12 दिन से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. 8 राज्यों के 41 मजदूर पिछले 12 दिन से सिलक्यारा की टनल में फंसे हुए हैं. दीपावली के दिन से ही इनके सुरक्षित रेस्क्यू के लिए टीमें दिन रात लगी हुई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन की खास बात ये है कि इसमें विदेशी एक्सपर्ट भी शामिल हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया निवासी इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भी शामिल हैं.

265 घंटे से सुरंग में कैद हैं 41 मजदूर:12 नवंबर की सुबह से 41 मजदूर सिलक्यारा की टनल में फंसे हैं. इनमें सबसे ज्यादा श्रमिक झारखंड के 15 हैं. उत्तर प्रदेश के 8 मजदूर सुरंग में फंसे हैं. ओडिशा के पांच और बिहार के चार श्रमिक टनल में हैं. पश्चिम बंगाल के 3 और असम के 3 लोग टनल में फंसे हैं. उत्तराखंड के 2 और हिमाचल प्रदेश का एक मजदूर भी पिछले 12 दिन से सिलक्यारा की टनल में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को इन 12 दिनों में करीब 265 घंटे इस सुरंग में फंसे हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details