रानीपेट: तमिलनाडु के ममपक्कम में दिवाली के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार की रात दिवाली के मौके पर पटाखें फटने के कारण एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें, दिवाली के मौके पर एक परिवार अपने बच्चे के साथ दिवाली मना रहा था, पटाखे जला रहा था. तभी पटाखे का पूरा पैकेट गलती से बच्ची के भाई के हाथ से आग में गिर गया और जोरदार आवाज के साथ पटाखें फटने लगे. जिस जगह पर पटाखें फटे थे उस जगह वह चार साल की बच्ची बैठी हुई थी. जिसके कारण बच्ची बुरी तरह झुलस गई.
आनन-फानन में बच्ची के परिजनों ने बच्ची को चेय्यर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची पटाखें फटने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गई थी, उसके कारण छाती और बांहों पर गंभीर चोटें आई थी. डॉक्टर ने ये भी बताया कि बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गई. वहीं, 4 साल की बच्ची की मौत की खबर के बाद इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, वझाईपंडाल पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.