राजौरी : राजौरी जिले के ड्रामन समोटे (Draman Samote in Rajouri district) के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से चार लोग झुलस गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई, जिससे एक शिक्षिका, अब्दुल लतीफ की बेटी मरियम बेगम, शनाज़ अख्तर शौकत अली (रसोइया), ड्रामन के अब्दुल हमीद का बेटा शौकत अली, मोहम्मद इकबाल की पत्नी सलीमा अख्तर घायल हो गईं.