दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौत की झील! हरियाणा की कोटला झील में सेल्फी लेते समय डूबी नाव, 4 दोस्तों की मौत, एक को सुरक्षित निकाला - झील में सेल्फी

हरियाणा के जिला नूंह में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. नूंह में कोटला झील में नाव पलटने से 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. एक को सुरक्षित निकाला गया है. (boat drowned in nuh kotla lake)

4 friends died after boat drowned in nuh kotla lake
हरियाणा की कोटला झील में सेल्फी लेते समय 4 दोस्तों की मौत

By

Published : Mar 21, 2023, 7:31 PM IST

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में कोटला झील में नाव सवार 4 दोस्तों की मौत हो गई. नाव में कुल 5 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि झील में सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ. इस दौरान कोटला झील में नाव पलट गई. जिससे पांचों दोस्त गहरी झील में डूब गए. इनमें से चार की मौके पर ही मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसा दोपहर बाद का बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक मुस्ताक उम्र 23 साल निवासी आकेड़ा के अलावा साकिब व साहिल पुत्र इकबाल निवासी आकेड़ा, नजाकत पुत्र फौजी निवासी सालाहेडी सहित कुल 5 लोग नाव में सवार होकर झील में भ्रमण करने के लिए गए थे. इसी दौरान वह सेल्फी लेने लगे और उनकी नाव पलट गई. नाव पलटते ही पांचों गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों को जैसे ही उनके डूबने की खबर मिली तो भारी भीड़ कोटला झील पर इकट्ठा हो गई.

लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक 4 लोगों की जान जा चुकी थी. इस हादसे में यासिर पुत्र जान मोहम्मद सुरक्षित निकाल लिया गया. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड ले जाया गया. लेकिन चार लोगों को नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सचिन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी है. आकेड़ा गांव में हुए इस बड़े हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है

ये भी पढ़ें:रोहतक में 12वीं की परीक्षा देने आए छात्रों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details