नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में कोटला झील में नाव सवार 4 दोस्तों की मौत हो गई. नाव में कुल 5 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि झील में सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ. इस दौरान कोटला झील में नाव पलट गई. जिससे पांचों दोस्त गहरी झील में डूब गए. इनमें से चार की मौके पर ही मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसा दोपहर बाद का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुस्ताक उम्र 23 साल निवासी आकेड़ा के अलावा साकिब व साहिल पुत्र इकबाल निवासी आकेड़ा, नजाकत पुत्र फौजी निवासी सालाहेडी सहित कुल 5 लोग नाव में सवार होकर झील में भ्रमण करने के लिए गए थे. इसी दौरान वह सेल्फी लेने लगे और उनकी नाव पलट गई. नाव पलटते ही पांचों गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों को जैसे ही उनके डूबने की खबर मिली तो भारी भीड़ कोटला झील पर इकट्ठा हो गई.