दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 11 घायल - 11 घायल

राजनांदगांव में (accident in Rajnandgaon) महिला मजदूरों से भरी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 महिला मजदूरों (four laborers died in accident) की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर सहित 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजनांदगांव
राजनांदगांव

By

Published : Jun 11, 2021, 10:34 AM IST

राजनांदगांव : डोंगरगांव ब्लॉक (Dongargaon Block) के ग्राम अर्जुनी से रातापायली जा रही गाड़ी पेड़ से टकरा गई. हादसे में 4 महिला मजदूरों की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर समेत 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी में 16 मजदूर सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए. एक्सीडेंट में एक महिला की मौके पर और 3 महिलाओं की अस्पताल जाते हुए रास्ते में मौत हो गई. घायल मजदूरों को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर राजनांदगांव (Rajnandgaon) रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

पेड़ से टकराई गाड़ी

राजनांदगांव में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 11 घायल

पूरी घटना गुरुवार की है. जहां एक प्राइवेट कंपनी में बारदाना सिलाई का काम करने वाली महिला मजदूरों को वाहन से वापस छोड़ा जा रहा था. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी एक पेड़ से टकराते हुए दूसरे पेड़ में जा घुसी. उसमें सवार महिला मजदूर लगभग 50 मीटर दूर तक जा गिरी. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. पुलिस को तत्काल सूचित किया गया. घायलों को जैसे-तैसे पुलिस वाहन सहित अन्य वाहनों से डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसमें अति गंभीर मरीजों को राजनांदगांव रेफर कर दिया गया, उसमें से दो महिला मजदूरों को गंभीर अवस्था मे रायपुर रेफर किया गया है.

बिलासपुर में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

ड्राइवर (Driver) को पहले भी तेज गति के लिए दी गई थी चेतावनी

इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में महिला मजदूरों की मौत के बाद से ग्रामीणों के बीच मातम पसर गया है. उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि उसे पहले भी तेज गति के लिए कई बार चेताया गया था, लेकिन वो नहीं माना और उसका खामियाजा महिला मजदूरों को भुगतना पड़ा.

मृतकों के नाम

  • सरोज बाई ( 50 वर्ष)
  • शिवकुमारी साहू (40 वर्ष)
  • जंत्रीबाई (53 वर्ष)
  • सुमित्रा ठाकुर (53 वर्ष)

इसे भी पढ़ें :कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 91,702 नए मामले, 3,403 मौतें

पुलिस और प्रशासन का दोहरा रवैया

लॉकडाउन (lockdown) के दौरान आम जनता के लिए प्रशासन और पुलिस ने काफी सख्ती बरती है. आए दिन गाइडलाइन (guideline) के नियमों का पालन नहीं करने वालों से चालान वसूला जाता है. लेकिन बड़ी और नामी कंपनी के मजदूरों को मालवाहक सहित अन्य वाहनों में जानवरों की तरह ढोया जाता है. जिन पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. फिलहाल इस घटना में डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details