मसूरी :भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 24 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद 38 असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर के रूप में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में शामिल हुए. आज सुबह भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के परेड ग्राउंड में भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. जिसमें इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज एवं बल ध्वज के नीचे शपथ ग्रहण करके खुद को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया.
ITBP एकेडमी से पासआउट इस बैच में केरल राज्य से 7, आंध्र प्रदेश से 6, पंजाब से 6, उत्तराखंड से 3, उत्तर प्रदेश से 3, हरियाणा से 2, दिल्ली से 2 और झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, बिहार, मध्य प्रदेश से 1-1 चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए. छह महीने के कठिन प्रशिक्षण के दौरान इन अधिकारियों को विभिन्न सैन्य और पुलिस से संबंधित विषयों जैसे की युद्ध कौशल, हथियार प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, सिविल इंजीनियरिंग मानचित्र अध्ययन सैन्य प्रशासन कानून और मानव अधिकार में प्रशिक्षित किया गया. जिसमें यह अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए एक सक्षम युद्ध चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैयार हुए हैं.
बता दें कि, प्रशिक्षण के बीच में ही इन चिकित्सा अधिकारियों को सरदार पटेल कोविड-19 नई दिल्ली में कोविड-19 ड्यूटी के लिए भी तैनात किया गया था. इन चिकित्सा अधिकारियों ने उस कठिन समय में भी अथक परिश्रम किया है. ऐसे में अत्याधिक तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन और बहुमूल्य अनुभव प्राप्त कर वापस अकादमी में अपने शेष प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए यह जवान लौटे. ऐसे में इस उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशिक्षु अधिकारियों को महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से भी सम्मानित किया गया.
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस महानिदेशक संजय अरोड़ा ने मसूरी में आयोजित पासिंग आउट परेड की सलामी ली. इस दौरान महानिदेशक ने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी में भी कमांडेंट प्रशिक्षण के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की है और उन्होंने सभी पास आउट अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने सभी युवा अधिकारियों को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के गौरवशाली इतिहास और अनुशासन से भी रूबरू करवाया.