न्यूयॉर्क:रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर गुरुवार देर (भारतीय समयानुसार) रात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. यूक्रेन में व्यापक, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति तक पहुंचने की आवश्यकता पर यूएनजीए में भारत ने भी हिस्सा लिया लेकिन भारत और चीन समेत 32 देशों ने मतदान से दूरी बनाई. यूएनजीए में ऐतिहासिक मतदान के दौरान विभिन्न देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की निंदा की.
इस मतदान प्रक्रिया में 141 ने देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि सात देशों ने इसका विरोध किया. तो वहीं, भारत और चीन समेत 32 सदस्य मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे. UNGA ने एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव भी पारित किया है. इस प्रस्ताव में रूस आह्वान किया है कि वो यूक्रेन से शत्रुता समाप्त करे और अपने सौनिकों को वापस बुलाए. हालांकि, रूस ने यूएनजीए के इस प्रस्ताव की निंदा की.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की स्थिति को लेकर चिंतित है. इस युद्ध में लाखों लोगों ने जान गंवाई है. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. कंबोज ने कहा कि बातचीत और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है. भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का पालन करता है.