दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजौरी में पुलिस चौकी से जंगल की ओर भागे तीन लोग, तलाशी अभियान शुरू - 3 Persons Jump Police Naka

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. बताया गया कि पुलिस की जांच के दौरान तीन लोग पुलिस चौकी से जंगल की ओर भाग गये. जिसके बाद अभियान शुरू किया गया है.

3 Persons Jump Police Naka
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 5, 2023, 7:35 AM IST

राजौरी/जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति पुलिस चौकी से बचकर जंगल में भाग गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल ने नौशेरा के पास थलका में एक पुलिस नाका पार किया. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे रोक लिया.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की रैली को पुलिस ने रोका, समर्थकों ने जताई नाराजगी

मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति वाहन को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. अधिकारी ने कहा कि उनका पता लगाने के लिए तलाशी शुरू की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर जो प्रसारित हो रहा है कि ये तीनों हथियार ले जा रहे थे, वह सच नहीं था. लोगों को सलाह दी जाती है कि अफवाह न फैलाएं.

(एक्सट्रा इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details