जयपुर : प्रदेश के सबसे बड़े कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Jaipur) में ऑक्सीजन प्रेशर में गड़बड़ी के चलते वेंटिलेटर पर रखे गए तीन मरीजों के दम तोड़ने का मामला सामने आया है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.
यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में उस वक्त 30 मरीज वेंटिलेटर पर थे. यहां संचालित प्लांट से ऑक्सीजन टैंकर भरने के दौरान सप्लाई में गड़बड़ी हो गई, जिससे तीन गंभीर कोरोना मरीजों की जान चली गई.
हालांकि, जब ईटीवी भारत ने अस्पताल अधीक्षक से इस मसले पर बातचीत की, तो उन्होंने इस तरह की किसी भी मौत से स्पष्ट ताैर पर इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर एक टेक्निकल कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सामने होगी.
ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन प्रेशर की कमी के चलते किसी तरह की कोई मौत नहीं हुई है.