दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सबसे बड़े कोविड अस्पताल में कैसे हुई तीन मरीजाें की माैत, जानें पूरा मामला - आरयूएचएस अस्पताल

आईसीयू में वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए एक पल के लिए भी ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी भारी पड़ सकती है. प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल आरयूएचएस में इसकी वजह से तीन मरीजाें की माैत का मामला सामने आया है.

जयपुर
जयपुर

By

Published : May 15, 2021, 5:26 PM IST

जयपुर : प्रदेश के सबसे बड़े कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Jaipur) में ऑक्सीजन प्रेशर में गड़बड़ी के चलते वेंटिलेटर पर रखे गए तीन मरीजों के दम तोड़ने का मामला सामने आया है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.

यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में उस वक्त 30 मरीज वेंटिलेटर पर थे. यहां संचालित प्लांट से ऑक्सीजन टैंकर भरने के दौरान सप्लाई में गड़बड़ी हो गई, जिससे तीन गंभीर कोरोना मरीजों की जान चली गई.

हालांकि, जब ईटीवी भारत ने अस्पताल अधीक्षक से इस मसले पर बातचीत की, तो उन्होंने इस तरह की किसी भी मौत से स्पष्ट ताैर पर इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर एक टेक्निकल कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सामने होगी.

ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन प्रेशर की कमी के चलते किसी तरह की कोई मौत नहीं हुई है.

सुचारू रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. जिन मरीजों की मौत की बात कही जा रही है वे काफी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए थे.

उन्होंने कहा अभी तक किसी भी परिजन ने उन्हें लिखित शिकायत नहीं दी है, इसके बावजूद एक टेक्निकल कमेटी अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई है, जो जल्द ही पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

पढ़ें:दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

बताया जा रहा है कि अस्पताल के आरा-तारी वार्ड में ऑक्सीजन की कमी के चलते तीन मरीजों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details