हैदराबाद :इस साल देश 25वां राष्ट्रीय पठन दिवस (25th National Reading Day) मना रहा है. 19 जून भारत में लाइब्रेरी आंदोलन के जनक पुथुवयिल नारायण पनिकर (Puthuvayil Narayana Panicker) की पुण्यतिथि मनाई जाती है और उन्हीं की पुण्तिथि पर राष्ट्रीय पठन दिवस मनाया जाता है. पनिकर ने न केवल अपने गृह राज्य केरल में पुस्तकालयों (Libraries in Kerala)) की शुरुआत की, बल्कि उन्हें राज्य में पढ़ने और पढ़ाने की वकालत करने वाले एक सांस्कृतिक आंदोलन का जनक भी माना जाता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी हैं ये खास बातें...
कौन हैं पुथुवयिल नारायण पनिकर
पनिकर का जन्म 1 मार्च 1909 को नीलामपुरूर (केरल) गोविंदा पिल्लई और जानकी अम्मा के घर हुआ था. 1990 में केरल में साक्षरता दर 100 फीसदी करने में उनका अहम योगदान रहा है. बतौर शिक्षक पनिकर ने समाज में सकारात्मक बदलाव किए. उन्होंने हमेशा से ही शिक्षा के स्तर को उठाने के अथक प्रयास किए थे.
वर्ष 1926 में, पीएन पनिकर ने अपने सदानधर्मम पुस्तकालय में एक शिक्षक के रूप में काम शुरू किया था. 1945 में पनिकर के नेतृत्व में में 47 ग्रामीण पुस्तकालयों के साथ तिरुविथमकूर ग्रंथशाला संघम (त्रावणकोर लाइब्रेरी एसोसिएशन) की स्थापना की गई थी. उस दौरान संघ का नारा था 'पढ़ो और बढ़ो.
केरल के गठन के बाद संघ का नाम बदलकर 'केरल ग्रंथशाला संघम' कर दिया गया. इसके तहत संघ ने छह हजार से अधिक पुस्तकालयों को जोड़ा.
वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में अपने सराहनीय योगदान के लिए 1975 में ग्रंथशाला को यूनेस्को से प्रतिष्ठित 'कृपास्कय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था. पनिकर ने संघम में महासचिव का पद 32 सालों तक बखूबी संभाला था.
बाद में भारत में सरकार ने इस संस्था को अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल कर लिया, जिसके बाद इसका नाम बदलकर 'केरल राज्य पुस्तकालय परिषद' (Kerala State Library Council) कर दिया गया. वहीं, 19 जून 1995 को पनिकर ने दुनिया से अलविदा कह दिया.
पीएन पनिकर फाउंडेशन
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की भयावह स्थिति के कारण देश में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में पीएन पनिकर फाउंडेशन ने सरकार के साथ मिलकर डिजिटल रीडिंग (Digital Reading) की दिशा में सराहनीय काम किया है.
इसमें बच्चों के लिए क्वीज, ऑपन आर्ट, निबंध लेखन और छात्रों के लिए डिबेट का आयोजन किया जा रहा है. फाउंडेशन कोरोना काल में शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए क्वीज का भी आयोजन करेगा.