दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के गोलपारा में अलकायदा से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

एक्यूआईएस और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम आतंकवादी समूहों से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. असम पुलिस ने यह जानकारी दी है.

Two suspected terrorists linked with Al Qaeda Indian Subcontinent and Ansarullah Bangla Team were arrestedEtv Bharat
असम के गोलपारा में अलकायदा से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तारEtv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 12:17 PM IST

गोलपारा: अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) आतंकवादी समूहों से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को शनिवार को गोलपारा जिले में असम पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान इमाम अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है. गोलपाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी.वी. राकेश रेड्डी ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों से घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने कहा, 'हमें इस साल जुलाई में गिरफ्तार अब्बास अली से इनपुट मिला है, जो जिहादी तत्वों से भी जुड़ा हुआ है. पूछताछ के दौरान, हमने पाया कि वे असम में एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधे जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा, 'आरोपी व्यक्तियों की घर की तलाशी के दौरान, अल-कायदा, जिहादी तत्वों से संबंधित कई आपत्तिजनक सामग्री, पोस्टर, अन्य दस्तावेजों के साथ किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड जब्त किए गए.'

ये भी पढ़ें- शिरडी में एक संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपियों ने बांग्लादेश से यहां आए जिहादी आतंकवादियों की भी मदद की है. गिरफ्तार आतंकवादियों ने गोलपारा में बांग्लादेशी आतंकवादियों को शरण दी थी. गिरफ्तार व्यक्तियों ने दिसंबर 2019 में मटिया पुलिस थाने के तहत सुंदरपुर तिलपारा मदरसा में एक धर्म सभा का आयोजन किया था, जहां एक्यूआईएस से जुड़े कई बांग्लादेशी नागरिकों को बतौर अतिथि वक्ताओं के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने आगे खुलासा किया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बांग्लादेशी नागरिकों को आश्रय देने के साथ साथ लॉजिस्टिक मदद की. वे बांग्लादेशी नागरिक वर्तमान में फरार हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Aug 21, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details