मुंबई : दो वकीलों ने मंगलवार को शिकायत की कि एनसीबी के ड्रग ऑन क्रूज मामले के आरोपी और सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को कई अन्य मामलों में वरीयता दी जा रही है. बंबई उच्च न्यायालय में महीनों से लंबित है.
अधिवक्ता सुभाष झा और अमरीश मिश्रा ने अपनी शिकायत रखी और आर्यन खान की जमानत याचिका में हस्तक्षेप करने के लिए आवेदन दायर करने का दावा किया. अधिवक्ता सुभाष झा ने कहा कि हम एनसीबी के मामले का समर्थन कर रहे हैं और जमानत याचिका का विरोध कर रहे हैं. हमारी शिकायत है यह अदालत आर्यन खान की जमानत याचिका को कहीं अधिक तरजीह दे रही है, जबकि इस अदालत के समक्ष ऐसे कई सौ आवेदन लंबित हैं.
कई लोग महीनों और यहां तक कि वर्षों से जेल में हैं. वहीं न्यायमूर्ति एनडब्ल्यू सांब्रे, जो आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं, ने कहा कि ऐसी शिकायतें उचित नहीं.