बरेली: जिले के बिथरी क्षेत्र में बीसलपुर रोड पर एक भवन में निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूर जब तक देख पाते तबतक दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन भवन में ही एक स्थान पर सोलर पैनल लगा है. इन सोलर पैनल के करंट की चपेट में दो मजदूर आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक मजदूरों का नाम शेख खान (40) और बॉबी (35) है.
पढ़ेंःबॉयफ्रेंड संग मिलकर बेटी ने किया मां का मर्डर
नवादा शेखान निवासी शेख खान और नई बस्ती जगतपुर निवासी बॉबी रविवार रात सोलर पैनल में आ रहे करंट की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. साथी मजदूरों के पहुंचने से पहले दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में ले लिया. मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं.
क्या है सोलर एनर्जी
अभी तक सूरज की गर्मी में जहां कपड़े, पापड़ आदि ही सुखाए जाते थे, वहीं अब इससे बिजली की सप्लाई भी मुमकिन हो रही है. सोलर पैनल द्वारा सोलर एनर्जी को बिजली में बदल दिया जाता है. इसके लिए पैनल को छत पर रखा जाता है, जहां उस पर सूरज की सीधी धूप आती हो. गौरतलब है कि अपने देश में लगभग 250-300 दिन सूरज निकलता है, जिसके कारण यहां सोलर एनर्जी की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.
(पीटीआई)