दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत और चीनी सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की वार्ता आज

साल 2020 के गलवान झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया. राजनयिक और सैन्य वार्ता के जरिए तनाव कम करने प्रयास किए गए. इसी सिलसिले में आज दोनों देशों के कमांडर स्तर की वार्ता का कार्यक्रम चुशूल में है.

19th round of Corps Commander level talks between Armies of India and China today
भारत और चीन की सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की वार्ता आज

By

Published : Aug 14, 2023, 11:12 AM IST

नई दिल्ली:भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध को हल करने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत आज चुशूल में कोर कमांडर स्तर पर वार्ता का 19वां दौर आयोजित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वार्ता जी-20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले होगी. चर्चा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 शिखर सम्मेलन भाग ले सकते हैं.

जानकारी के अनुसार कमांडर स्तर की वार्ता में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि अप्रैल 2020 की यथास्थिति की बहाली को लेकर भी दोनों देशों के कमांडर बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश करेंगे. वार्ता के लिए भारतीय पक्ष का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशिम बाली करेंगे.

इससे पहले 23 अप्रैल को कोर कमांडर वार्ता का 18वें दौर की बैठक का आयोजन किया गया था. बता दें कि 2020 में कोर कमांडर स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच कई जगहों पर सहमति हुई जिसके बाद दोनों पक्षों की सेनाएं पीछे हटी. कई मौकों पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने एलएसी पर स्थिति को स्थिर लेकिन अप्रत्याशित बताया था.

ये भी पढ़ें- भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने पर बनी सहमति: चीनी विदेश मंत्रालय

अगले महीने की 9 और 10 तारीख को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसी महीने 22 से 24 के बीच जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भाग लेने की उम्मीद है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है. पिछले महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जोहान्सबर्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जकार्ता में विदेशमंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details