श्रीनगर :कश्मीर में टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शनिवार को 177 कश्मीरी पंडित अध्यापकों का सुरक्षित स्थानों पर तबादला किया गया. शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. हाल ही में घाटी में दो प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों परिवार सहमे हुए हैं और टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं के कारण प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को वापस जम्मू लौटना पड़ रहा है.
बता दें कि छह जून तक पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के सरकार के वादे के बावजूद कई प्रवासी सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के साथ जम्मू चले गए हैं, जबकि अन्य कश्मीरी पंडित कर्मचारी भी यहां से जाने की तैयारी कर रहे हैं. जहां तक कश्मीरी पंडित शिक्षकों के तबादले का सवाल है, तो प्रशासन ने उक्त कर्मचारियों और उनके परिवारों का उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन जगहों पर तबादला कर दिया है, जहां पुलिस और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है और कड़ी निगरानी की जा रही है.