दावणगेरे:एक शादी समारोह में खराब खाना खाने से आज 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. बीमार हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. शादी समारोह दावणगेरे जिले के होन्नल्ली तालुक के हलेदेवराहोन्नली गांव में हुआ. शादी समारोह में खाना खाने वाले लोगों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की.
आनन-फानन में उन्हें होनाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कई लोग ठीक हो गए. 10 लोगों को शिमोगा के मैक गैन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.