दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : बैंक अधिकारी बनकर ठगने वाले 14 साइबर ठग गिरफ्तार

देवघर में पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 लाख 40 हजार रुपये नकद सहित 40 मोबाइल, 65 सिमकार्ड, 45 एटीएम, 15 पासबुक, 5 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगा रहे थे.

deoghar
deoghar

By

Published : Nov 4, 2020, 5:54 PM IST

देवघर : जिला साइबर अपराध का हब बन गया है. आए दिन साइबर अपराधी देश के कोने-कोने में बैठे भोले भाले लोगों को बैंक अधिकारी बनकर चूना लगा रहे हैं. देश के अन्य प्रदेशों की पुलिस भी साइबर अपराधियों की तलाश में देवघर पहुंच रही है.

देवघर पुलिस साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए बीते 2 महीने से अभियान चला रही है. पुलिस ने छापेमारी कर 3 और 4 नवंबर को जिले के मोहनपुर, सारठ, पालाजोरी थाना के ग्रामीण इलाके से कुल 14 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी.

इसे भी पढ़ें:- देवघर: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो चारपहिया और एक मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद


बताया जा रहा है कि सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से फोन कर फोनपे, केवायसी अपडेट, एटीएम बंद होने, पेटीएम, ई वॉलेट, रिमोट एक्सेस एप जैसे इस्तेमाल कर रहे लोगों को तकनीकी जानकारी देने के लिए ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे.

पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 1 लाख 40 हजार रुपये नकद सहित 40 मोबाइल, 65 सिमकार्ड, 45 एटीएम, 15 पासबुक, 5 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दो आपस मे भाई हैं. सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details