राजौरी :जम्मू-कश्मीर के एक 12 साल के लड़के ने कमाल कर दिया. राजौरी में रहने वाले अमाज अब्बास ने कोरोना लॉकडाउन में मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा पेन विकसित किया है, जिससे आप किसी भी टच फोन को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि यह पेन केवल टच मोबाइल फोन के लिए उपयोग किया जाता है, जो आपको संपूर्ण मोबाइल फोन एप्लिकेशन को आसानी से चलाने में मदद करता है.
पढ़ें-आम बेचकर पैसे जुटा रहे बच्चे, बोले- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल खरीदना है
अमज अब्बास जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के भरूट की थाना मंडी तहसील के निवासी है, जिन्होंने इतनी कम उम्र में मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला पेन विकसित कर सबको हैरान कर दिया है.
बता दें कि छह साल की उम्र में अमाज ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था. लगातार तीन वर्षों तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद अमाज ने एक के बाद एक कई पुरस्कार जीते हैं.