भुवनेश्वर:ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर शनिवार को बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए (heavy thunderstorm and lightning). सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत खुर्दा जिले में हुई. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. बताया गया है कि यदि मृतक के परिवार के किसी मवेशी की मृत्यु आकाशीय बिजली से हुई होगी तो आर्थिक सहायता की राशि बढ़ा दी जाएगी.
शनिवार दोपहर को राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई. राज्य के 6 जिलों में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. खुर्दा जिले में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए.
इसके अलावा, बलांगीर, अनुउल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई है. विशेष राहत आयोग के कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई कि अचानक हुई बारिश और आकाशीय बिजली के कारण ये लोग चपेट में आ गए.