दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

102 साल पुराने बरगद के पेड़ का मनाया जन्मदिन, केक काटा - tamil nadu

तमिलनाडु (tamil nadu) के मदुरै में 102 साल पुराने बरगद के पेड़ का जन्मदिन (birthday) मनाया गया. बाकायदा केक काटने के साथ वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया गया.

पेड़ का जन्मदिन
पेड़ का जन्मदिन

By

Published : Jul 26, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 4:03 PM IST

मदुरै : मीनाचीपुरम (Meenatchipuram) क्षेत्र के सेलूर (sellur) के पास 102 साल पुराना बरगद का पेड़ (banyan tree) है. क्षेत्र के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वृक्ष के प्रति आभार प्रकट करने के लिए सोमवार को खास आयोजन किया.

उन्होंने केक काटकर बरगद के पेड़ का जन्मदिन मनाया. इसके साथ ही पौधरोपण कर वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया.

पेड़ का जन्मदिन मनाया गया

आयोजकों में से एक अबू बकर ने कहा, 'हम आने वाली पीढ़ियों को पेड़ों की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने और पेड़ों की मूल प्रजातियों की रक्षा के लिए हर साल जनता के साथ इस तरह का आयोजन करते हैं.

बरगद के पेड़ का जन्मदिन मनाया

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन सकारात्मक बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं.

पढ़ें- शाह ने किया पौधरोपण, बोले- सीएपीएफ देशभर में लगाएगी 1.37 करोड़ पौधे

Last Updated : Jul 26, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details