दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 यात्री लापता, मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ

कर्नाटक में पहले से ही दो व्यक्तियों में ओमीक्रोन संक्रमण (Omicron infection in two individuals) पाया गया है. इस बीच बीच दक्षिण अफ्रीका से आए करीब 10 यात्री राज्य में लापता (Around 10 passengers from South Africa went missing) हो गए और उनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं.

Karnataka Health Minister etv bharatDr. Sudhakar
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ईटीवी भारत

By

Published : Dec 3, 2021, 5:32 PM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर (Karnataka Health Minister Dr. Sudhakar) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 यात्री लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है.

बेंगलुरू में मीडिया से बात करते हुए डॉ. सुधाकर ने कहा (Talking to the media, Dr. Sudhakar said) कि 57 लोग दक्षिण अफ्रीका से आए हैं. उनमें से 10 विदेशी बीबीएमपी और स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए लापता हो गए हैं. ये दस अफ्रीकी देशों में यात्रा इतिहास के साथ बेंगलुरू आए थे. बेंगलुरू 12 से 22 नवंबर के बीच ये यात्री पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री, आबादी के लिहाज से भारत में कोविड से सबसे कम मौतें

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गायब हुए 10 यात्रियों के फोन स्विच ऑफ हैं और राज्य का स्वास्थ्य विभाग उन्हें ट्रैक कर रहा है. ऐसा ही पहली और दूसरी लहर के दौरान भी हुआ था. इसलिए हमारे पास इन मामलों में अनुभव है और हम उन्हें जल्द ही ढूंढ लेंगे. स्वास्थ्य विभाग पहले ही इन व्यक्तियों को ट्रैक और ट्रेस करने के लिए पुलिस विभाग से संपर्क कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details