देहरादून: उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले ना के बराबर सामने आ रहे हों, लेकिन राज्य सरकार केंद्र के निर्देश के बाद वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. प्रदेश में फर्स्ट डोज शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. सेकंड डोज भी शत प्रतिशत होने के कगार पर हैं. राज्य में प्रिकॉशन डोज की स्थिति काफी चिंताजनक है. अभी तक राज्य में केवल 22 लाख लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाई है. ऐसे में अब राज्य में वैक्सीन की हजारों प्रिकॉशन डोज एक्सपायर होने की कगार पर है.
दरअसल, प्रदेश में वर्तमान स्थिति यह है कि कोविशील्ड की करीब 10 हजार डोज गुरुवार यानी 9 फरवरी को एक्सपायर हो जाएगी. पिछले साल भी हजारों डोज एक्सपायर हो गए थे. अब एक बार फिर वैक्सीन एक्सपायर हो रही है. कुल मिलाकर हाल ही में जब पड़ोसी देश चीन में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखी गई थी, उस दौरान प्रदेश में लोगों में वैक्सीन लगाने की होड़ बढ़ गई थी. जैसे ही मामला थोड़ा शांत हुआ, उसके बाद वैक्सीन लगाने की लोगों में उत्सुकता खत्म होती नजर आ रही है.