टोंक. जिले के मालपुरा में ईद के दूसरे दिन रविवार को तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने की शिकायत के बाद दो समुदायों के बीच हुई झड़प और पथराव की घटना में पुलिस कर्मियों के साथ कई लोग घायल हो गए थे. इस कारण देर रात मालपुरा में धारा 144 लगा दी गई थी. पुलिस ने सोमवार को मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मालपुरा स्थित अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और बताया कि क्षेत्र में हालात नियंत्रण में हैं और शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं घटना के दूसरे दिन क्षेत्र में भले ही पुलिस बल तैनात होने से स्थिति संभल गई हो लेकिन घटना के बाद से पीड़ित पक्ष डरा हुआ है.
मालपुरा में रविवार को दो समुदायों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. लोग हथियारों के साथ सड़क पर उतर आए. छतों पर से ईंट और पत्थर बरसाए गए. पुलिस पर भी पथराव किया गया. आगजनी की घटना के बाद बीती रात हालात का जायजा लेने संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और आईजी अजमेर रूपिंदर सिंह मालपुरा पंहुचे और जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ घटना स्थल का दौरा किया और अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान ASP राकेश बैरवा, CO मालपुरा सुशील मान भी मौके पर मौजूद रहे.