नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से उन रिपोर्टों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी, जिसमें कहा गया था कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को तिहाड़ जेल में कथित तौर पर वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, विशेष खाद्य पदार्थों के अलावा, जैन को जेल के अंदर मालिश की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तिहाड़ जेल में बंद जैन भी कथित तौर पर जेल के अंदर बिना किसी उचित अनुमति के कई अज्ञात लोगों से मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ईडी जैन को दिए गए इस तरह के विशेष व्यवहार के सभी दस्तावेज और फुटेज पहले ही गृह मंत्रालय को सौंप चुका है. गौरतलब है कि ईडी ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत को जैन के साथ इस तरह का व्यवहार किए जाने की जानकारी भी दी थी.