दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

Gujarat Result : आंकलाव में फिर कांग्रेस जीती, अमित चावड़ा विजयी - अमित चावड़ा विजयी

कांग्रेस नेता अमित चावड़ा (Amit chavda) ने आंकलाव विधानसभा सीट फिर जीत ली है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा, माधव सिंह सोलंकी के संबंधी हैं. चावड़ा गुजरात कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने वाले नेता बने थे.

Anklav seat Amit chavda wins
अमित चावड़ा विजयी

By

Published : Dec 8, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:49 PM IST

अहमदाबाद : कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने फिर जीत दर्ज की है. अमित चावड़ा ने आप उम्मीदवार गजेंद्रसिंह हरिसिंह राज को हराया. पिछली बार उन्होंने भाजपा के हंसकुंवरबा जनक सिंह को 33,629 वोटों के भारी अंतर से हराया था.

अमित चावड़ा विजयी

अमित चावड़ा की शिक्षा :अमित चावड़ा का जन्म 24 अप्रैल 1974 को आणंद में हुआ था. उनका पूरा नाम अमितभाई अजीतभाई चावड़ा है. उन्होंने वर्ष 1995 में तकनीकी परीक्षा बोर्ड, गांधीनगर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई की है. उनकी पत्नी का नाम राजकुंवरबा और बेटी का नाम प्रियंका है. अमित चावड़ा के भरत सिंह सोलंकी और माधव सिंह सोलंकी से घरेलू संबंध हैं. अमित चावड़ा भरत सिंह सोलंकी के चचेरे भाई हैं. वह एनएसयूआई और बाद में भारतीय युवा कांग्रेस में सक्रिय रहे.

2004 में उन्होंने पहली बार बोरसद से विधानसभा चुनाव जीता था. 2012 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्हें विधानसभा में विपक्ष की जिम्मेदारी मिली थी. उनके दादा ईश्वर चावड़ा सांसद थे. ईश्वरभाई गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के ससुर थे. 19 मार्च 2018 को, भरत सिंह सोलंकी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया.

2020 में कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा के बयान पर काफी बवाल हुआ था. नितिन पटेल ने चावड़ा को माफी मांगने को कहा था. विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने भी चावड़ा को अपने बयान का सबूत पेश करने का आदेश दिया. कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने कहा था कि नितिन पटेल ने हाईकोर्ट में कहा कि लॉकडाउन के दौरान सुचारु परिवहन सेवाएं नहीं होने के कारण वेंटिलेटर नहीं आ सके. यह सुनकर नितिन पटेल ने सदन में आपत्ति जताते हुए कहा कि था मैंने हाईकोर्ट में ऐसा कुछ नहीं कहा है. इस बयान के लिए अमित चावड़ा को सबूत देना चाहिए या सदन में माफी मांगनी चाहिए. इस मुद्दे पर गरमाहट के चलते बीजेपी-कांग्रेस के विधायक सदन में खड़े हो गए और तनाव हो गया था.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details